नीरज हत्याकांड में मकान मालिक ने डब्लू मिश्रा को पहचाना

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में भाड़े पर मकान दिलाने वाले डबलू मिश्र की पहचान गुरूवार को कुसुम विहार के मालिक राम अहलाद राय एवं उनकी पत्नी उमदा देवी ने की.

धनबाद जेल में डबलू सहित 10 लोगों को जो समान कद-काठी और रूप-रंग के थे, मजिस्ट्रेट के सामने सभी को खड़ा किया गया.

मजिस्ट्रेट ने दोनों से पूछा कि सामने खड़े लोगों में आप किसी को पहचानते हैं. दोनों ने डबलू की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसे हम पहचानते हैं.

दंपती ने कहा कि इसी व्यक्ति ने मुन्ना जी के नाम से घर किराए पर लिया था. उन्होंने विश्वास कर मकान किराए पर दे दिया था. मजिस्ट्रेट ने पहचान किए गए शख्स से उसका नाम पूछा, तो उसने नाम डबलू मिश्र बताया.

9 मई को कांड के चश्मदीद गवाह आदित्य राज ने शूटर अमन की पहचान गोली चलाने वाले के रूप में की थी. बता दे की नीरज समेत चारों की हत्या 21 मार्च को हुई थी

 

Web Title : NEERAJ MURDER CASE IDENTIFIED BY LANDLORD DABLU MISHRA