विनय के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए निकला मशाल जुलूस

केंदुआ : पीडीएस दुकानदार विनय वर्मा के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंदुआ बाजार के व्यवसायियों ने गुरूवार को मशाल जुलुस निकालकर अपना विरोध जताया.

लोगों ने केंदुआडीह पुलिस के खिलाफ विनय की हत्या के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया और कहा की अगर पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती तो तेज आन्दोलन किया जाएगा.

मशाल जुलूस में लोजपा नेता दीनानाथ ठाकुर, रतिलाल महतो, गोविंद राउत, अजय नारायण लाल, आदि शामिल थे

Web Title : TORCH PARADE FOR THE KILLING OF MODEST KILLERS