डीसी रेल लाइन चालू करें, नहीं तो झामुमो करेगी आन्दोलन : शिबू

धनबाद/बरवाअड्डा : बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये धनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को बंद बंद करना गंभीर मामला है, सरकार अविलंब रेल लाईन को चालू करें, नहीं तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगी. उक्त बाते झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन ने बोकारो से टुंडी जाने के क्रम में गुरुवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में कही.  

श्री सोरेन ने कहा कि डीसी रेल लाइन को बंद करने के पीछे एक साजिश है. रेल लाईन बंद होने से हजारों लोग रोजी-रोटी के लिए बेरोजगार हो गये है. रेल लाइन बंद होने से लाखों लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसका जबाब जनता समय पर देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के नाम पर सिर्फ लुट मची है. विकास सिर्फ अख़बारों के विज्ञापन में ही दिखाई पड़ रहा है.

श्री सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन के सवाल पर कहा कि जल्द ही बैठक बुलाकर इस पर निर्णय लिया जायेगा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, मदन महतो, गोरब सिंह, अमित महतो, लालमोहन महतो, रतिलाल टुडू, संजय सोरेन सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. 

Web Title : JMM SUPREMO SIBU SOREN SAID GOVERNMENT IMMEDITALY START DC RAILWAY LINE OTHERWISE WE WILL PROTEST