समर कैम्प के दुसरे दिन पहला कदम के दिव्यांग बच्चो से मिले रेल एसपी

धनबाद : दिव्यांग बच्चो के स्कुल पहला कदम में तीन दिवसीय समर कैम्प के दुसरे दिन रेल एसपी असी म विक्रांत मिंज  तथा डीएसडब्लूओ धनबाद श्रीमती हेमा जी उपस्थित हुए.

पहला कदम  के बच्चों ने मेहंदी लगायी थी जिसकी अतिथियों ने काफी  सराहना की. बच्चों ने आपस में क्रिकेट भी खेला और जमकर मस्ती की. रेल एसपी ने इन दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए उनके द्वारा की गयी पहल के लिए पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल की काफी प्रशंसा की.

हेमा जी ने कहा की पहला कदम विद्यालय एक नेक कार्य कर रहा है. विशेष बच्चो के लिए ऐसे विद्यालय बहुत जरुरी है उन्होंने कहा की ऐसे विद्यालयों की मदद सरकार को करनी चाहिए.

इस आयोजन में नमिता परमार, सीमा चौहान, विक्रम साव, तृप्ता सलूजा, अनवर उल हक, तथा उषा जी का योगदान रहा

Web Title : RAIL SP FROM DIVYA RANGES THE PAHLA KADAM OF THE SUMMER CAMP