सीआईएसएफ पारिवारिक बल के सदस्यों के लिए समर कैम्प का आयोजन

धनबाद : केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद मे उप महानिरीक्षक बीसीसीएल उत्तम कुमार सरकार के निर्देशानुसार इकाई संरक्षिका अध्यक्षा शोम्पा सरकार द्वारा इकाई के पारिवारिक बल सदस्यों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया. जो 27मई तक चलेगा.

इस समर कैम्प के अन्र्तगत इकाई मे तैनात पारिवारिक बल सदस्यो के बच्चो के लिए योगा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती शोम्पा सरकार, संरक्षिका अध्यक्षा केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद द्वारा किया गया. उन्होंने कहा की इस समर कैम्प के आयोजन इकाई मुख्यालय के पारिवारिक बल सदस्यों के बच्चो को मानसिक एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रखने एवं बच्चों की गर्मी की छुट्टी के दौरान उनका आपसी मेल-भाव बढाने के उद्देश्य से किया गया है.

इस मौके पर इकाई पारिवारिक बल सदस्यों के कुल 100 बच्चे भाग ले रहे है. इसके अलावा इस समर कैम्प का आयोजन इकाई के अन्य तीनो सेक्टरो मे भी सिजुआ सेक्टर, जेलगोरा सेक्टर एवं कुसुण्डा सेक्टर मे किया जा रहा है.

Web Title : ORGANIZING SUMMER CAMP FOR CISF FAMILY FORCE MEMBERS