समर कैम्प में बच्चों ने सिखी चित्रकला की बारीकी

धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कुल कोयला नगर में आयोजित समर कैम्प के दुसरे दिन भी बच्चो ने जमकर मस्ती की. 

मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर एक्जीक्यूटिव श्रोमंतो भारद्वाज, सेल्स एक्जीक्यूटिव वेद प्रकाश उपाध्याय उपस्थित थे.  अतिथियों ने बच्चो को चित्रकला का प्रशिक्षण भी दिया.

कैम्प में खेलकूद, फाइन आर्ट्स,  म्यूजिक, डांस, योग आदि का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्त्रव, आरके सिंह, सुनील पटनायक, सुखदेव, इन्द्रनील मुखर्जी मनीष कुमार, सुदीप, वीरेंदर कुमार, आदि मौजूद थे.

Web Title : CHILDREN AT THE SUMMER CAMP DAV KOYLANAGAR