Video : झरिया पुल के चौडीकरण के लिए बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कोमर्स का धरना

धनबाद : झरिया पुल के चौड़ीकरण हेतु झरिया पुल के पास बुधवार को जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही सैकड़ो व्यवसायी ने मानव श्रृंखला बनाई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया.

धनबाद के विभिन्न संस्थाए एव चैम्बर सदस्य  शहर के हृदयस्थल बैंक मोड़ को पुरानाबाजार से जोड़ने वाले संकरे झरिया पुल के चौड़ीकरण के मांग को लेकर बैंक मोड़ चेम्बर के बैनर तले सरकार तथा प्रशासन के रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

इस मौके पर बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स से सुदर्शन जोशी, सुशील नारनोलि, लोकेश अग्रवाल, मुकेश सोमानी सिट्टू ,रमेश चांडक, रोहित धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स से मो. सोहराब अजय नारायण लाल, डेकोरेटर एसोसिएशन के प्रदीप सिंह, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के उमेश हेलिवाल आदि उपस्थित थे 

वंही आजाद कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, जीटा से राजीव शर्मा, धनबाद जिला वितरक संघ से अशोक सराफ. बरटांड चैम्बर से मधुरेन्द्र, कृषि बाजार समिति चेम्बर से प्रवीण गोयल, बिकास कंदवे, मनोज अग्रवाल, पुस्तक व्यवसायी संघ से उदय प्रताप सिंह, धैया चैम्बर से मिहिर दत्ता, हीरापुर पार्क मार्केट चैम्बर से बिनोद अग्रवाल मौके पर उपस्थित हुए थे

सरायढेला चेम्बर से शिबाशीष पांडे, शक्ति मन्दिर कमिटी के एस पी सौंधी, आई एम मेनन, प्रमोद सचदेवा ,सोम नाथ पूर्ती, राकेश आनंद, शक्ति मंदिर सेवा दल से मिककी सतनालिका, स्वच्छ भारत स्मार्ट सिटी  के संजय खण्डेलवाल, भारत विकास परिषद् से संजय मोर राजेश रितोलिया, मारवाड़ी युवा मंच से पवन सोनी और सुशील सावरिया फ्लावर मिल एसोसिएशन कैलाश इत्यादि उपस्थित थे.

धन्यबाद ज्ञापन प्रवक्ता संदीप मुखर्जी ने किया.

Web Title : WIDENING OF THE JHARIA BRIDGE THE DAM OF BANK MORE CHAMBER OF COMMERCE