बैंक मोड़ चैम्बर जन-समस्याओं को लेकर गंभीर

धनबाद : बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स की 35वीं आम सभा में व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ स्थानीय जन-समस्याओ पर भी मुख्यतः चर्चा की गई.

आम सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सांसद पीएन सिंह, स्थानीय मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया था.

चैम्बर की ओर से जनप्रतिनिधियों को साल एवं मेमोंटों भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया.

सांसद मेयर को स्थानीय जन समस्या खासकर ट्रैफिक की समस्या से रूबरू कराया गया.

इस दौरान सचीव प्रभात सुरोलिया ने बताया कि बैंक मोड़ चैम्बर एक मजबुत संगठन है, चाहे व्यापारी की समस्या हो या स्थानीय जन-समस्या हो हम काफी मजबुती से किसी भी मुददे को उठाते है.

उन्होने कहा कि हाल के दिनो में दुकानो में चोरी की घटना बढी है, इसे लेकर विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हमने डीजीपी को भी अवगत कराया है.

साथ ही बैंक मोड़ जैसे पोश ईलाकें में विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की है ताकि पुलिस को अपराधियों पर नियंत्रण रखने में सुविधा हो.

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया.

Web Title : 35TH GENERAL MEETING OF BANK MORE CHAMBER OF COMMERCE