पुराना बाजार चैम्बर ने दी आश्रुभरी श्रधांजलि

धनबाद : पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले में मारे गए बच्चों का गम हमारे दिलों में भी है. गोलियां वहाँ चली छलनी हमारा दिल भी हुआ है, आज हमारी भी आखें नम है.

कुछ ऐसा ही आज पुरे देश में प्रतीत हो रहा है.

मारे गए बच्चों के प्रति सवेंदना और विरोधभास प्रकट करने के लिये गुरूवार की शाम पुराना बाजार चैम्बर के सभी सदस्य अपने-अपने बच्चों के साथ पुराना बाजार में कैंडल मार्च निकाला.

सभी सदस्य ने उन बच्चों को नम आखों से भाव-भीनी श्रधांजलि दिया.

पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि आज पूरा देश बच्चों की इस निर्मम हत्या पर मर्माहत है. यह जिहाद नहीं इंसानियत पर हमला है.

इस सभा में अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव मो सोहराब, बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा एवं सचिव प्रभात सुरोलिया, खुर्शीद जमाल, रोहित सारवागी के साथ बच्चें उपस्तिथ थे.

 

मासूमों के क़ब्र पर चढ़कर, कौन से जन्नत जाओगे

मौके पर उपस्तिथ पुराना बाजार चैम्बर के सचिव मो सोहराब ने अपनी सवेंदना निदा फ़ाज़ली जी के शेरों में व्यक्त कि.

//1//

हर बार ये इल्ज़ाम रह गया..!
हर काम में कोई काम रह गया..!!
नमाज़ी उठ उठ कर चले गये मस्ज़िदों से..!!!
दहशतगर के हाथ में इस्लाम रह गया..!!!!

 

//2//

खून किसी का भी गिरे यहां
नस्ल-ए-आदम का खून है आखिर
बच्चे सरहद पार के ही सही ,
किसी की छाती का सुकून है आखिर !!
ख़ून के नापाक ये धब्बे, ख़ुदा से कैसे छिपाओगे ?

मासूमों के क़ब्र पर चढ़कर, कौन से जन्नत जाओगे ???

Web Title : PURANA BAZAR CHAMBER OF COMMERCE PAID TRIBUTE TO CHILDREN AT DHANBAD