पोलिटेकनिक परिसर राजनीतिक खेमों से गुलज़ार

धनबाद : मतगणना की तिथि तय होते ही विभिन्न दलों में खलबली मच गयी है तथा वोटिंग अपडेट होने के लिये खेमों के निर्माण के साथ पोलिटेक्निक परिसर में गहमाँगहमी है.
कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार भी अपने-अपने खेमों में डेरा डाले हुए हैं.किस छेत्र में किसकी होगी जीत ?अभी संशय बरकरार है एवं उत्साह भी चश्म्दीद है साथ ही छोटे -मोटे फुटकर विक्रेताओं की भी चांदी है चुकी तिथि अब शेष रह गयी है
इसका असर उम्मीदवारों के चेहरों की लकीरों को साफ़ दर्शाता है .एक तरफ जीत की ख़ुशी तो दूसरी तरफ हार का भय -इन्हें घूंट-घूंट कर जीने पर मजबूर कर रहा है .ये तो सिर्फ कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल इन्हें नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है
पर कयास इनपर चिंतन की लकीर उकेर रही है .अब रिक्त दिनों में आनेवाले परिणाम इनके चेहरे पर खुशिया बिखेरिगी या दुःख के बादल इनके राजनितिक प्रगति में अवरोध उत्पन्न करेगी ?ये तो अब हम समय पर छोड़ते है.

Web Title : RIVALRY IN POLYTECHNIC TO ELECTORAL CAMP