सीएमपीएफ पर सीबीआइ छापा

धनबाद: दो-चार सौ रुपए घूस पकड़ते परेशान सीबीआइ पहली बार विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ तलाशने निकली.

शुक्रवार को सीबीआइ ने केंद्रीय कोयला श्रमिक भविष्यनिधि संगठन के धनबाद गोविंदपुर रोड़ पर स्थित मुख्य कार्यालय पर छापा मारा.

इसकी पूरे देश में शाखाएं है.

इन संगठन में देश भर के कोयला मजदूरों की भविष्यनिधि की राशि जमा होती है.

इस कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभी हाल ही पेशनरों ने आंदोलन चलाया था.

विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही सीएमपीएफ मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कमिशनर के प्रति कड़े और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था.

सभा को संबोधित करनेवाले गुस्से में कांप रहे थे.

उन्होंने सीएमपीएफ में गड़बडि़यों का कच्चा चिट्ठा भी खोला.

कोयला श्रमिकों का सीएमपीएफ गटक जाना.

पैसा दिए बिना कुछ नहीं होना.

जानकार बताते हैं कि सीबीआइ धनबाद की दस सदस्यीय टीम ने छापा मारा है.

टीम के सदस्य मिली शिकायतों के आलोक में फाइलों की जांच कर रहे हैं.

जांच लंबी भी चल सकती है.

 

Web Title : CBI RAID AT CMPF