धनबाद क्रिकेट संघ में सर्वश्रेष्ठै प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों की सूची जारी

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ ने विभिन्‍न आयु वर्गों के क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले दस खिलाडियों की सूची जारी कर दी है. संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि टॉप टेन के खिलाडी सीधे मिशन 2018 के लिए ट्रायल दे सकते हैं. इसके लिए मैदान में ही वे आवेदन कर सकते हैं.

विभिन्‍न आयु वर्गों के लिए टॉप टेन की सूची

अंडर-14

टॉप टेन बल्‍लेबाज - अंकित कुमार (116), सत्‍यम कुमार सिह (116), कृष्‍णा (112), रोहित सिंह (109), अमन रजक (106), अंकित राज सिंह (87), विजय कुमार सिंह (86), अनुराग स्‍तंभ (83), प्रशांत सिंह (83) और विशाल कुमार (82).

टॉप टेन गेंदबाज - अमन रजक (11), प्रेम कुमार प्रसाद (10), सुनील मोहली (9), अनीष वर्मा (9), आर्यन यादव (9), राज बिहारी (9), भानु प्रताप सिंह (8), उदय मोदक (7), सूरज यादव (7), गौरव रवानी (6), जय भट़टाचार्य (6), पीयूष प्रियम (6) और सत्‍यम कुमार सिंह (6).

अंडर-16

टॉप टेन बल्‍लेबाज - आदित्‍य सिंह (300), धीरज तिवारी (214), संगम कुमार (212), सन्‍नी कुमार (206), कोनैन कुरैशी (194), अमर कुमार वर्मा (187), श्रेयांश अम्‍बष्‍ट (175), सत्‍यजीत बाउरी (166), आयुष सिन्‍हा (157) और निवास यादव (128).

टॉप टेन गेंदबाज - आदित्‍य सिंह (24), संगम कुमार (19), शिवम गुप्‍ता (15), यश शुक्‍ला (14), सौम्‍यदीप मोदक (13), भाष्‍कर यादव (12), ओम कुमार शर्मा (12), धीरज कुमार तिवारी (11), कुशाग्र (11), प्रिंस चौहान (11), रचित प्रभात (11) और अभिषेक कुमार (11).

अंडर-18

टॉप टेन बल्‍लेबाज - तुषार कांति लायक (251), मो इम्तियाज (239), शूरवीर चंद्रा (216), आदर्श श्रीवास्‍तव (209), अमन कुमार वर्मा (207), कुमार शिवम (139), अंकुश अमन (132), अमित कुमार प्रसाद (99), अमन अंसारी (98) और फहद आफताब (97).

टॉप टेन गेंदबाज - आदित्‍य सिंह (12), तुषारकांति लायक (11), भाष्‍कर यादव (10), सौम्‍यदीप मोदक (10), शूरवीर चंद्रा (10), सोहैल अख्‍तर (9), करण केसरी (9), आयुष कुमार सिंह (9), धु्व नारायण (9), सौरव कुमार हरि (8), सरबजीत यादव (8), सरफराज अहमद (8), फैसल अहमद (8), आशीष कुमार सिंह (8), सौविक चक्रवर्ती (8).

Web Title : LIST OF BEST PERFORMING PLAYERS IN THE DHANBAD CRICKET ASSOCIATION