धनबाद क्रिकेट ऐसोसियेशन की मिशन 2018 की तैयारी शुरू, खिलाडियों को दिया गया प्रशिक्षण

धनबाद : धनबाद क्रिकेट ऐसोसियेशन (डीसीए) मिशन 2018 के तहत (जेसीए ) झारखण्ड क्रिकेट ऐसोसियेशन टूर्नामेंट के फाइनल में फतह हासिल करने हेतु अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अंडर 16 , अंडर 19 के खिलाड़ियो को आज से प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. ट्रेनिग प्रोग्राम के पहले दिन रेलवे स्टेडियम में डीसीए द्वारा सेमिनार का आयोजन हुआ.

एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया. ऐसोसियेशन के महासचिव विनय सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम में धनबाद के रणजी खिलाडी एसएस रॉव, मनीष वर्धन , आमिर हाश्मी आदि के द्वारा खिलाड़ियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार के टूर्नामेंट में धनबाद के खिलाड़ी हर लीग मैच के सेमी फाइनल में जगह बनाई थी.

मिशन 2018 में टूर्नामेंट के फ़ाइनल जितने का लक्ष्य है. आज के इस सेमिनार में उपस्थित बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियो का क्रिकेट के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया गया.

Web Title : DHANBAD CRICKET ASSOCIATION MISSION 2018 BEGINS TRAINING GIVEN TO THE PLAYERS