ओडीएफ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम ने कसी कमर

धनबाद : धनबाद नगर निगम साफ सफाई पर विशेष तौर से फोकस कर रही है. स्वच्छ्ता अभियान में शहर को ओडीएफ करना एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

अगले 2 अकटुबर गांधी जयंती तक शहर को ओडीएफ करने का लक्ष्य है. यह बातें नगर आयुक्त ने एक बातचीत में कही. नगर आयुक्त ने कहा कि हर वार्ड को ओडीएफ करने के लिए सम्बंधित वार्ड के कॉर्डिनेटर को प्रतिदिन 10 शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.

काम में तेजी लाने के लिए शौचालय निर्माण में निगम के पंजीकृत संवेदकों से भी सहयोग लिया जा रहा है. इसके एवज में संवेदकों को खर्च दिया जायेगा.

बताते चले की प्रथम बार के स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में धनबाद 73 रैंक लाकर सबसे गंदे शहर की सूचि में आ चुकी थी.

इस बार धनबाद 109 रैंक लेकर अपने कलंक को मिटाने में काफी हद तक सफल भी हुई. हालांकि शहर को पूरी तरह से ओडीएफ करने में अक्षम शाबित होने के कारण स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में बहुत बेहतर नहीं कर पाई.

अब एक बार पुनः निगम ओडीएफ को लेकर कमर कस चुकी है. देखना दिलचस्प होगा की निगम 2 अकटुबर तक ओडीएफ करने के अपने दावे पर कितना खरा शाबित होती है.

Web Title : FULFILL THE GOAL OF THE ODF THE CORPORATION HAS A WAIST