अवैध वसूली से अजीज होकर डीटीओ से मिले ऑटो चालक

धनबाद : धनबाद शहर में ऑटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली से चालक अब अजीज हो गए है और अब इस परेशानी से निजात पाना चाहते है.

ऑटो चालक सेवा दल संगठन के नेतृत्व में आज डीटीओ से मिलकर उन्हें अपनी रोजमर्रा की विभिन तरह की परेशानियों से अवगत कराया जिसमे अवैध वसूली रोकने की मांग को प्रमुखता से उठाया.

ऑटो चालको का कहना है कि हर चौक चौराहे पर प्रशासन के इशारे पर चालको से जबरन वसूली की जा रही है और इस संबंध में समय दर समय आला अधिकारियों को अवगत भी कराया गया पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता.

उन्होंने जाम की समस्या के लिए अपने को जिम्मेवार बताने से इंकार करते हुए अल्प ठहराव की व्यवस्था की मांग की.

इधर चालको के साथ डीटीओ की यह पहली बैठक थी. डीटीओ पंकज कुमार साव ने बताया कि चालको की समस्या का भी हर संभव निदान होगा.

डीसी के नेतृत्व में कमिटी बनायीं गयी है. जिसमे एडीएम विधि व्यवस्था बतौर अध्यक्ष है उनके अलावे , निगम के अधिकारी , रेलवे और डीटीओ सहित ऑटो चालक संघ के चुनिंदा लोगो को कमिटी का सदस्य बनाया गया है.

यह कमिटी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बना है. सोमवार को कमिटी की और से बैठक बुलाई गई है जिसमे यातायात से जुडी सभी तरह की समस्या का समाधान तलाशी जायेगी.

Web Title : AUTO DRIVER FROM DTO FED UP WITH ILLEGAL RECOVERY