डीएवी के कार्यशाला का समापन

धनबाद : डीएवी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर की ओर से डीएवी कोयला नगर में आयोजित शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए टिप्स दिए.

उन्होंने इसके साथ ही भाषा के विस्तार और बोलचाल के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला. कार्यशाला में हिन्दी, अंग्रेजी, फाइन आर्ट, संगीत और अर्ली चाइल्ड विषय के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई.

Web Title : WORKSHOP CONCLUDED AT DAV KOYLANAGAR SCHOOL