होल्डिंग टैक्स के विरोध में आन्दोलन करेगा कोयलांचल नागरिक मंच

झरिया : होल्डिंग टैक्स झरियावासियों पर एक बोझ है. इस बोझ को उतारने के लिए झरियावासी हर उपाय करेगें. लोकतांत्रिक तरिके से आंदोलन कर नगर निगम प्रशासन को होल्डिंग टैक्स अभियान समाप्त करने को विवश कर देगें.

उक्त बातें गुरुवार को झरिया में कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक में वक्ताओं ने कही. मिलन मैरिज हॉल में आयोजित इस बैठक में कोयलांचल के विभिन्न सामाजिक एंव राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे.

तय हुआ कि आगामी 23 मार्च को होल्डिंग टैक्स के विरोध में झरिया में विशाल आमसभा की जायेगी. ताकि आंदोलन को नयी गति मिल सके. इस कार्यक्रम में झरियावासियों को आमंत्रित किया जायेगा

Web Title : COALGATE CITIZEN FORUM TO PROTEST AGAINST HOLDING TAX