झारखण्ड बंद को भाकपा माले का समर्थन

धनबाद : भाकपा माले की ओर से भी झारखण्ड बंद को समर्थन मिला. माले कार्यकर्ता शहर में भ्रमण कर लोगो से बंद को असरदार बनाने में सहयोग की अपील की. माले नेता सुबल दास ने बताया कि बड़कागांव में सरकार के इशारे पर स्थानीय पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणो पर जो पुलिसिया जुल्म ढाया वह कही से न्याय उचित नही है.

वर्तमान सरकार गरीबो पर दमनात्मक कार्रवाई करने पर आमादा है. सरकार के बीच यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. आज की यह बंदी शत प्रतिशत सफल हुई है.

 

Web Title : CPI ML SUPPORTS JHARKHAND BANDH