मोमेंटम झारखंड के विरोध में भाकपा माले का धरना

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर रांची में आयोजित मोमेंटम झारखण्ड के आयोजन के विरोध में आज माले ने आज एकदिवसीय धरना दिया.

धरनार्थियो ने इस आयोजन को झारखण्ड की जमींन और खनिज संपदा को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने और बाहरी लोगों से लुटवाने की साजिश करार दी.

मौके पर माले  नेता  हरी प्रकाश पप्पू ने कहा कि मोमेंटम झारखण्ड का आयोजन कर सरकार झारखण्ड को कारपोरेट के हवाले करने का कार्य किया है.

मजदूरों के हितों पर सभी ने चुप्पी साध रखी है. मजदूरों की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा की मोमेंटम, झारखण्ड के नाम पर लूट मचाया जा रहा है

Web Title : CPIM ENCOMPASS AGAINST MOMENTUM JHARKHAND