भाजपा जिला कमिटी लगायेगी 10 हजार पेड़

धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कमिटी इस माह जिले भर में 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है. पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल अध्यक्षो के साथ बैठक की गई.

जिसमें पिछले 15 दिनो में अबतक हुए पौधारोपण एवं माह के अंत तक पौधारोपण कर लक्ष्य को पुरा करने पर विचार विमर्श हुआ. जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश सहित प्रांत एवं जिले में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है और जिले में भी इसे गति प्रदान की जायेगी.

Web Title : BJP DISTRICT COMMITTEE WILL PLANT 10 THOUSAND TREES