कोलफिल्ड गुजराती समाज ने किया वृक्षारोपण

धनबाद : कोलफिल्ड गुजराती समाज ने रविवार को बस्ताकोला गौशाला तथा भूंईफोड़ मंदिर के पास स्थित रामकृष्ण आश्रम में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर दोनों ही स्थान पर समाज ने एक सौ से अधिक फलदार पौधे लगाए. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर ने कहा कि वृक्ष हमें जिवन देते हैं.

पर्यावरण असंतुलित होने का मुख्य कारण वृक्षों की कटाई है. उन्होंने कहा कि इसका सीधा प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर होगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी तथा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को एक-एक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए और उसकी देखभाल अपने संतान की तरह करनी चाहिए.

कार्यक्रम में चन्द्रकांत विरजी संघवी, परेश ठक्कर, नितिन भट्ट, भरत दोशी, पियुष वेगड़, दीपक उदानी, किशोर परमार, यमेश त्रिवेदी, श्रीमती उर्वशी ठक्कर, श्रीमती रिटा चावड़ा, किरिट चौहान, दिनेश सोनेटा, गोपाल ठक्कर सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : COALFIELD GUJARATI SOCIETYS PLANTATION PROGRAM