नवोदय विद्यालय द्वारा वृक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित

धनबाद : नवोदय विद्यालय संघ द्वारा हरित भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय स्कूल में वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ नवोदय विद्यालय पटना संभाग के उपायुक्त गिरीशचंद्र ने पौधा लगाकर किया.

वृक्षारोपन कार्यक्रम नवोदय विद्यालय धनबाद के प्राचार्य एसके सिन्हा और टाटा स्टील अधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम के दौरान सौ पौधे लगाये गए. साथ ही सांकृतिक कार्यक्रम भी किया गया. मौके पर अविनाश कुमार, चन्दन वर्णवाल, आकाश कुमार ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न कैरियर के लिए मार्गदर्शन किया.

Web Title : PLANTATION PROGRAM HELD BY NAVODAY SCHOOL