जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरना

धनबाद : रेल फ्रंट कोरीडोर के नाम पर सरकार के द्वारा ली जा रही रैयतो की जमीन के बदले उन्हे चार गुणा मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निरसा, बाघमारा, तोपचांची और धनबाद के ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

धरना की अगुवाई कर रहे मोर्चा के केन्द्रीय सचिव रमेश राही ने कहा कि छः अंचलो के रैयतो की करीब 147 एकड़ जमीन सरकार अधिग्रहण करना चाहती है बदले में उन्हे उचित मुआवजा भी नही दिया जा रहा.

उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही वर्ष 2013 में रैयतो को भूमिअधिग्रहण के बदले चार गुणा राशि देने का कानून बनाया था पर आज उसी कानून का उलंघन यी सरकार कर रही है उन्होने कहा कि इस मांग को लेकर मोर्चा अपने आन्दोलन को आगे भी जारी रखेगा.

 

Web Title : VILLAGERS DHARNA AT RANDHIR VERMA FOURCOURT