महिला ने मुखिया समेत आठ लोगो पर लगाया मारपीट का आरोप, युवक घायल

गोमो : हरिहरपुर थाना अंतर्गत गुंघुसा गांव निवासी मनबोध मंडल की पत्नी निर्मल देवी ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में पंचायत मुखिया पति श्रीकांत मंडल समेत आठ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है.

महिला ने अपने आवेदन में बताया है की शुक्रवार की सुबह सभी नामजद व्यक्ति उसके दीवार को फांद कर उसके घर में घुस गए और सभी उसे पकड़ कर मारपीट करने लगे और उसे जमीन पर पटक दिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

महिला के चिल्लाने की आवाज सुन उसके पुत्र कृष्ण मंडल और विष्णु मंडल पहुंचे जहां लोगों ने उसके साथ भी मारपीट किया,इस दौरान प्रमोद मंडल ने विष्णु मंडल के बाए हाथ पर चाकु से हमला कर दिया जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया और उसके हाथो से खून बहने लगा.

इसके बाद भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो उनलोगों ने उसके बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए तथा जान मारने की धमकी देते हुए सभी चले गए. घटना के बाद पहुंची हरिहरपुर पुलिस ने बच्चे को घर से छुड़ाया.

Web Title : WOMAN CHARGED WITH ASSAULT ON EIGHT PEOPLE