संस्कार भारती की वार्षिक बैठक

धनबाद : भारतीय संस्कृति व संस्कार को आगे बढ़ाने, कला, संगीत, नृत्य के क्षेत्र में पिछले 22 वर्षो से कार्य कर रही संस्कार भारती की वार्षिक बैठक में साल भर के क्रियाकलापो एवं लेखा -जोखा से संबंधित बातों पर चर्चा की गई साथ ही नई कमिटी का गठन किया गया. धनबाद के गांधी सेवा सदन सभागार में बैठक हुई.

मौके पर विशेष रूप से संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए. इस बाबत महानगर संयोजक संजय कुमार ने कहा कि आज जो नई कमिटी बनेगी वह आगे के कार्य योजना पर नये सिरे से काम करेंगी.

 

Web Title : ANNUAL MEETING HELD OF SANSKAR BHARATI