भारी बारिश से घर का दीवार ढ़हने से दहशत में है परिवार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के उदयपुर में मुसलाधार बारिश के कारण शनिवार देर रात को भूनेश्वर महतो का मिट्टी का बना खपड़ेल घर का दिवार ढह गया. बाल बाल बचे घर के लोग.

उस घर में भूनेश्वर महतो अपने भाई टिकेश महतो के साथ सपरिवार रहते है. उनके परिवार  में कुल 12 सदस्यों है.

लगातार हो रही बारिश से शनिवार की रात उसके घर की दिवाल ढह गई, जिससे परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

घर के एक तरफ की दिवाल गिरने के कारण बरसात का पानी घर में घुस रहा है.

परिवार के सदस्यों में दहशत का माहोल बना हुआ है, इसके बावजूद वे वहां रहने को मजबुर है.

बीपीएल सूचि में नाम होने के बाबजूद भी आज तक नहीं बना इंदिरा आवास.

भूनेश्वर महतो एवं टिकेश महतो का कहना है कि उनका नाम बीपीएल सूची में नाम और नम्बर 8404 एवं 8421 होने की दावा कर रहे है.

पिछले पांच साल से इंदिरा आवास के लिए प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहा हैं.

लेकिन इस संबंध में पंचायत के मुखिया निर्माला देवी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पर बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने के कारण आर्थिक मदद नहीं हो पा रही है.

Web Title : BPL FAMILY IN FEAR DUE TO FALLEN OF HOUSE WALL COLLAPSE IN HEAVY RAIN