छात्रों ने की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

धनबाद : बीटेक 6 सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर जीजीपीएस कालेज बोकारो, बीआईटी सिन्द्री, केकेसीईएम धनबाद एवं आरटीआई कोडरमा के छात्रो ने रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. छात्रो ने बताया कि हर सेमेस्टर का कोर्स 5 से 6 महीने का होता है.

विनोवा भावे विश्व विद्यालय हजारीबाग की ओर से इस बार ढाई से तीन महीने ही कक्षाएं चली और अब अचानक से परीक्षा की तिथि 17 मई निर्धारित कर दी गई. छात्रो ने कहा कि परीक्षा की तैयारी अधूरी है. ऐसी परिस्थिति में परीक्षा की तिथि बढ़नी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे छात्रो ने जून में परीक्षा लेने की मांग यूनिर्वसीटी से की है. प्रदर्शन कार्यक्रम में आनंद, प्रकाश, राहुल, आलोक, मिथिलेश, अभिषेक, एचके अहमद आदि उपस्थित थे.

Web Title : BTECH 6TH SEMESTER STUDENTS DEMANDING EXTEND EXAM DATE