एसएसकेएम ट्रस्ट : सिन्दुरपुर में लगाया गया निःशुल्क जाँच शिविर

धनबाद : सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आम जनता की शारीरिक जाँच निःशुल्क की गयी. शारीरिक जांच कार्यक्रम में- शारीरिक वजन, ब्लडप्रेशर, खून की जांच, हिमोग्लोबिन की जांच के अलावा कई प्रकार विधि से पानी की जांच के द्वारा लोगो को सचेत किया गया और बताया गया कि किस प्रकार से हमलोग प्रदूषित पानी पी रहे हैं. इससे बचने के उपाय भी बताया गया.

दिल्ली से आये डॉ.एके मुखर्जी द्वारा एसएसकेएम ट्रस्ट को सेवा भाव में किया गया हैं. कार्यक्रम प्रारंभ के दौरान सिन्दुरपुर पंचायत के मुखिया उमा देवी ,उप मुखिया विनोद मुर्मू ,वार्ड सदस्य सुकुरमनी देवी ,सुनील सोरेन, गौतम तिवारी, कुमारी शहनाज के अलावा समाजसेवी रामनाथ रजवार, विश्वजीत मुखर्जी, देवव्रत मुखर्जी उपस्थित रहे.

शारीरिक जांच के कार्यक्रम के दौरान जाँच टीम में ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक मुखर्जी, महासचिव रुद्रनारायण मुखर्जी और आदित्य नारायण मुखर्जी उपस्थित रहकर सेवादान दिया. कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने रोगों की जानकारी ली.

Web Title : FREE CHECK UP CAMP IMPOSED BY SSKM TRUST