ईसलाहुल मुस्लिमिन कमेटी ने किया कव्वाली का आयोजन

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के सुसनीलेवा में ईसलाहुल मुस्लिमिन कमेटी सुसनीलेवा की ओर से सोमवार की रात ख्वाजा गरीब नवाज की शान में शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत झामुमो नेता सह जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी व बरवाअड्डा थाना प्रभारी शंकर कुमार ने फीता काटकर कव्वाली का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में बनारस (यूपी) के महताब भारती एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) की रेशमा परवीन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों ने एक से बढ़कर एक शायर एवं गीतों की पेशकश की जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और झूमने के लिए विवस हो उठे. वही रेश्मा परवीन ने तु जहर दे मुझे मैं पी लुंगी शोख से, लेकिन खुदा के वास्ते रूसवा न कर मुझे, तुझको है मेरी पाक मुहब्बत का वास्ता, तेरा मरीज ए इश्क हूं अच्छा ना कर मुझे.

तो महताब भारती ने जवाब में जर्रे को चट्टान बना दे या ख्वाजा, आज जो बेहसी हैं उसे इंसान बना दे या ख्वाजा, हिंदू मुसलीम एक ही थाली में खाये ऐसा हिन्दुस्तान बना दे या ख्वाजा जैसे कव्वाली से रात भर शमां बांघे रखा.

कार्यक्रम को सफल बनाने झामुमो नेता पैगाम अली, बाबा मनीर मस्तान, क्युम अंसारी, असगर अंसारी, मिथिलेश गुप्ता, जमाल अंसारी, आजाद अंसारी, नसीम अंसारी, जमील अंसारी, मजीद अंसारी, शमीम अंसारी, शमसुल हक, मो सितारे, तासीर अंसारी, जाफर, अब्बास समेत कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Web Title : QAWWALI HELD AT BARWADDA BY ISLAHUL MUSLIMIN COMMITTEE