एस.एस.के.एम. ट्रस्ट जरुरतमन्दो के बीच कंबल बांटे

बलियापुर :  क्षेत्र में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था एस.एस.के.एम. ट्रस्ट ने बलियापुर स्थित सिन्दूरपुर गावं में शुक्रवार को जरुरतमन्दो के बीच कम्बल बाटा गया. 

कम्बल वितरण समारोह में कुल 150 कम्बल बाटा गया.

मौके पर मुख्य अतिथि शरद दुदानी ने कहा कि ट्रस्ट समय-समय पर कंबल वितरण करता है. कार्यक्रम में काफी संख्या में वृद्ध, महिला आदि आए थे.

Web Title : SSKM TRUST DISTRIBUTED BLANKETS AT BALIAPUR DHANBAD