स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का बुरा हाल

धनबाद : जोड़ापोखर स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर बहाल करोड़पति ब्लॉक एकाउंट मैनेजर प्रमोद सिंह का साया जिले के स्वास्थ्य विभाग पर भी मंडराने लगा है. प्रभाव आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं योजनाओं पर पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद महिलाओं को राशि नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था चरमराने लगी है.

उक्त कर्मचारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो की दबिश के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिम्मेवार भी फाइलें छूने से कतरा रहे हैं. रही सही कसर पदाधिकारियों की कमी पूरी कर रही है. आलम यह है कि विभाग के क्रियाकलाप पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं. डॉक्टरों की कमी के कारण जिले के स्वास्थ्य केंद्र पहले से बेहाल हैं अब राशि नहीं मिलने से सुविधाएं बंद होने के कगार पर है.

बताते चलें कि पिछले दिनों एसीबी की कार्रवाई के बाद सत्रह हजार रुपए वेतन पानेवाला अनुबंध पर बहाल ब्लॉक एकाउंट मैनेजर के करोड़पति होने का खुलासा हुआ था.

Web Title : BAD SYSTEM OF HEALTH CENTERS