शिवलिंग की घेराबंदी से भड़के बजरंग दल समर्थक

धनबाद : डीआरएम आवास के पास सड़क किनारे की गई रेलवे की घेराबंदी पर सोमवार को बजरंग दल समर्थक भड़क गए. सभी ने वंहा रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उनका कहना था की स्टेशन रोड के किनारे एक साथ 23 शिवलिंग स्थापित की गई थी. वहां लोग पूजा पाठ करते थे. लेकिन रेलवे ने उसकी घेराबंदी कर दिया.

जिससे लोगो को पूजा करने में काफी दिक्कत होती है. पूजा करने के लिए दीवार फांदकर जाना पड़ता है.

उन्होंने बताया की रेलवे से पूजा करने के लिए रास्ते की मांग की जा रही है लेकिन रेलवे गंभीरता नहीं दिखा रहा है

Web Title : BAJRANG DAL SUPPORTERS FIERCE SIEGE OF SHIVALINGA