बजरंग दल ने जलाया विधायक ढुल्लू महतो का पुतला

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर बजरंग दल के द्वारा क्षेत्र में गुंडा तत्वों को बढ़ावा देना,क्षेत्र अशांति फैलाने और लगातार संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने के ख़िलाफ बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ओर सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका गया.

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रघुवर दास संघ और बजरंग दल विरोधी काम कर रहे है, सीएम ढुल्लू महतो को संरक्षण दे रहे है जिसके कारण ढुल्लू महतो क्षेत्र में खुले आम गुंडागर्दी, रंगदारी कर रहे है.

 ढुलू महतो माफ़िया भगाओ का नारा दे खुद माफ़िया के गोद मे बैठे है. बजरंग दल चेतावनी देता है उन्हें अगर अपनी हरकतों से बाज़ ना आये तो क्षेत्र की जनता को साथ लेकर उन्हें उनकी ओकात बताएंगे.

धनबाद से लेकर यूपी तक ख़ुदको नतमस्तक करने वाले ढुल्लू महतो का पूरा चिट्ठा जनता के बीच चुनाव में रखेंगे.

ढुल्लू महतो खुद माफियाओं का एजेंट बन जनता को बेवकूफ़ बनाना बन्द करें.

उन्होंने बताया की लोयाबाद में 2 सगे भाई जिसको पुलिस हथियारों के साथ गिरफ़्तार करती है उसके बचाव में विधायक आ जाते है , धर्मन्द्र गुप्ता जिसके ऊपर दर्जनों मामले जिसे पुलिस खोज रही है उसे विधायक साथ लेकर ईद मना रहे है. 

उन्होंने आगे सीएम रघुवर दास को चेतावनी देती है कि जल्द ढुल्लू महतो जैसे को संरक्षण देना बंद करें नही तो बजरंग दल पूरे राज्य में उसके ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी.

 

Web Title : BAJRANG DAL