कोलडंप मामले में डीएसपी ने की बैठक

तेतुलमारी : तेतुलमारी कोल डंप से एम पी एल व् आर टी पी एस लोडिंग के दौरान पिकिंग ब्रेकिंग के नाम पर 25 रुपया के जगह पर  100 रुपया पर डम्फर लेने का मामला बुधवार को सिजुआ स्थित बाघमारा डी एस पी कार्यालय पंहुचा

 बैठक में डी एस पी बाहमण टूटी ने कहा की पहले जैसे काम चलता था उसी हिसाब से चलना होगा.

किसी को रंगदारी करने की छुट नहीं होगी चाहे वह किसी भी पार्टी या जनप्रतिनिधि का आदमी हो. जो काम करेगा उसे मेहताना मिलेगा. किसी की दलाली नहीं चलेगी.

बैठक में पूर्व पार्षद -बिरजू बाउरी ,पूर्व मुखिया- अशोक ठाकुर, एम पी एल के अथिरैडज लिफ्टर- नीरज वर्मा ,नागरिकला दशिन के पंचायत समिति सदस्य- नितीश कुमार ,प्रकाश वर्मा ,अशोक मल्लाह, मनोज निषाद ,विक्की वर्मा, तेतुलमारी थानेदार -सचिदानंद साहू ,सहित अन्य मौजूद थे.

​​

Web Title : KOLDAMP