विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया बाल्मिकी जयंती

गोविन्दपुर : विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता की ओर से बाल्मिकी जयंती धुम धाम से कुम्हारडीह काली मंदिर परिसर में मनायी गयी. अध्यक्षता अमूल्य वाउरी तथा संचालन डॉ. अर्जून कुमार वर्मा ने किया. वक्ताओं ने कहा र्महर्षि बाल्मिकी समाज के पथ प्रदर्षक थे.

उन्होनें सांस्कृति व सभ्यता अक्षुण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कार्यक्रम को गायत्री परिवार के पीएन प्रसाद, रंजन कुमार सिन्हा, राजकुमार गिरि, बैजनाथ गोस्वामी, दीपक मंडल, अचिंतो सेन, श्याम लाल पंडित, शक्ति रजवार, उमानाथ शर्मा, उतम रविदास, गौतम रविदास, सुरेन बाउरी, समीर कुमार दे आदि ने संबोधित किया.

Web Title : BALMIKI JAYANTI CELEBRATED BY BISHWA HINDU PARISHAD