बैंक के सायरन ने बैंक को लुटने से बचाया

झरिया : एमओसीपी तिसरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की रात अपराधियों ने धावा बोला.

अपराधियों ने चारदीवारी फांदकर बैंक के अहाते में घुसे. इसके बाद बैंक प्रबंधक कक्ष की खिड़की की राड काट दी.

अंदर प्रवेश कर कैश की तलाश में काफी सामान बिखेर दिया. बाद में अपराधी कैश रूम पहुंचे और वहां के दो ताले तोड़ दिये.

इसी बीच बैंक का सायरन बज गया तो अपराधी भाग गये.

सायरन सुन क्षेत्र में ही रहने वाले जोड़ापोखर थाना प्रभारी सच्चिदानंद साहू जो उस समय थाने से घर पहुंचे थे वे तत्काल बैंक पहुंच गये व तिसरा पुलिस का सूचना दी. तब तक अपराधी भाग गये थे. रात में ही बैंक अधिकारियों को बुलाया गया.

छानबीन में पता चला कि अपराधियों के हाथ कुछ नहीं लगा है. तब बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

सुबह डीएसपी वीके पांडेय भी पहुंचे व जानकारी ली. खोजी कुत्ता भी लाया गया पर वह कुछ सुराग नहीं लगा सका.

बैंक परिसर में ही एक चप्पल व शर्ट भी मिली है.

पुलिस का मानना है कि संभवतया यह कोई अपराधी ही छोड़ गया है.

इसी कारण रविवार को पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाया. उसे चप्पल व शर्ट सुंघायी गई.

इसके बाद कुत्ता बैंक परिसर से लेकर मुकुंदा की रहने वाली असंगठित मजदूर पछिया देवी के घर के पास तक गया.

पछिया से पूछताछ की गई पर वह कुछ बता नहीं सकी. चप्पल सूंघकर विक्की नामक खोजी कुत्ता पास ही अलकडीहा बाबा धाम के समीप झरिया बलियापुर मार्ग तक गया और लौट आया.

रविवार की रात ही सहायक प्रबंधक राजीव कुमार आये.

सब कुछ देखने के बाद उन्होंने बताया कि यहां से अपराधी कुछ नहीं ले जा सके हैं.

रविवार सुबह बैंक प्रबंधक एचबी श्रीवास्तव अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है. बैंक के समीप रहने वाले एक कोल कर्मी से भी पूछताछ की पर वे कुछ नहीं बता सके.

डीएसपी का कहना है कि बैंक में सायरन बज जाने व जोड़ापोखर थानेदार व तिसरा पुलिस की तत्परता से चोरों को भागना पड़ा.

सीसीटीवी कैमरा को खंगालेंगे. अपराधियों को जल्द पकड़ेंगे. बैंक प्रबंधक भी यहां चौबीस घंटे सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करे. ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो.


सीसीटीवी में हुई छेड़छाड़

सूत्रों की मानें तो बैंक के सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ हुई है.

एक कमरे के दो कैमरे घूमे हुए पाये गये. यानी वे ऐसे कोण में थे जिनसे फुटेज लिया ही नहीं जा सका.

वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी में करीब दो घंटे का कोई फुटेज ही नहीं है.

फिलहाल सीसीटीवी से कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.

इससे यह तय हो गया है कि अपराधी सीसीटीवी के प्रति काफी सजग थे और उन्हें उसकी जानकारी थी.

हालांकि बैंक प्रबंधन कैमरे को विशेषज्ञों को दिखायेगा जो सुराग की तलाश करेंगे.

बैंक प्रबंधक एचबी श्रीवास्तव ने भी कहा है कि हमारे बैंक के विशेषज्ञ आकर कैमरे को देखेंगे.


मुखबिरों को पुलिस ने किया सजग

बैंक में हुई घटना पर तिसरा पुलिस रेस है. मुखबिरों को एलर्ट किया गया है.

पुराने शातिरों की खोजबीन शुरू हो गई है. सुराग के लिये पुलिस एक डीजल चोर को भी तलाश रही है.

उसने हाल के दिनों में काफी उत्पात भी किया था.

Web Title : BANK SIRENS SAVED THE BANK LUTNE

Post Tags:

Bank sirens