बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने जूस पिलाकर तुडवाया सुनीता का भूख हड़ताल

धनबाद : बीसीसीएल में अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी सुनीता कुमारी की जब घंटो सूद लेने जब कोई अधिकारी नहीं पहुचे तो मंगलवार को धनबाद बार ऐसोसियेशन के सदस्यों ने जूस पिलाकर सुनीता का अनशन तुडवाया.

मौके पर पंहुचे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने सुनीता को भरोष दिया की न्यायिक रास्ते से उनकी मांगो के लिए लड़ा जाएगा और उन्हें इन्साफ जरुर मिलेगा

Web Title : BAR ASSOCIATION PRESIDENT JUICE PILAKER SUNITA HUNGER STRIKE

Post Tags:

Hunger Strike