बेसिल की सम्पत्ति जब्त

धनबाद : धनबाद जिला में ग्राहकों को अरबो रुपये का चुना लगाकर भाग चुकी नन बैंकिंग कम्पनी बेसिल इंटरनेशनल कम्पनी की धनबाद शाखा स्थित ओजोन प्लाजा के 2 मंजिलो को प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस अधिकारियो की देखरेख में सील कर दिया.  वर्षो पूर्व धनबाद में बड़े नन बैंकिंग कम्पनियो में शुमार बेसिल ने ग्राहकों को लोकलुभावन सपने दिखाकर भाग खड़ा हुआ था.

इसी के आलोक में निवेशकों व एजेंटों के द्वारा राज्य सरकार को सूचनार्थ शिकायतवाद के आलोक में कार्य करते हुए उपायुक्त के निर्देश में आज ओजोन प्लाजा स्थित निर्माणाधीन बेसिल होटल के दो तल्लों को सील करते हुए अगले आदेश तक पूरे मंजिलो पर प्रवेश रोक दिया गया है. वही इस सम्बन्ध में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह धनबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की सरकार के निर्देश पालन करते हुए आज करोडो रुपये की लागत से बने बेसिल के होटल को सील कर दिया गया है, जिसके बाद अन्य स्थानों पर भी कार्यवाही की जाएगी.

Web Title : BASILS PROPERTY SEIZED