मंत्री अमर बाउरी ने स्थानीय ग्रामीणो की समस्या को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से की वार्ता

धनबाद : स्थानीय ग्रामीणो की समस्या को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता करने धनबाद पहुंचे मंत्री अमर बाउरी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने स्थानीय नीति को परिभाषित किया है और जनता ने भी उसे स्वीकार कर किया है अब विरोध का कोई जगह नही बनता फीर भी अगर घोषित स्थानीय नीति पर संशोधन की जरूरत पड़ी तो सरकार उसपर विचार करेगी.

स्थानीय नीति के सवाल पर जेएमएम ने 14 को झारखण्ड बंद की घोषणा पर उन्होने कहा कि विरोध का कोई औचित्य नही है जेएमएम जनता की आंखो में धुल झोंकने का काम कर रही है. उन्होने यह भी सवाल उठाया कि हेमंत की जब सरकार थी उस वक्त 14 माह का समय मिला पर इसके बाउजुद जेएमएम स्थानीय नीति को परिभाषित नही कर पाई.

Web Title : LEADER AMAR BAURI TALKS TO BCCL MANAGEMENT ON PROBLEM OF LOCAL VILLAGERS