जिला मुख्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन

धनबाद : रघुवर सरकार की घोषित स्थानीय नीति दोहरी नीति है जिसका फायदा बहारियो को होगा इस स्थानीय नीति से झारखंडियो का कोई भला नही होने वाला इसलिए स्थानीय नीति में संशोधन होना चाहिए. यह बातें पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने सर्किट हाउस में पत्रकारो से कही.मौके पर उपस्थित डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि स्थानीय नीति के सवाल पर रधुवर दास कहते है कि टुट जायेंगे पर झुकेंगे नही तो वह तैयार रहे.

झारखण्ड की जनता उन्हे तोड़ देगी. उन्होने कहा कि रघुवर सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति पर संशोधन करना होगा सरकार अंतिम सर्वे के आधार पर 1932 के खतियान के आधार पर ही स्थानीय नीति बनना चाहिए. जेएमएम के पदाधिकारियो ने प्रेस वार्ता में स्थानीय नीति के सवाल पर 7 मई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की. साथ ही कहा कि 14 मई को सम्पूर्ण झारखण्ड बंद किया जायेगा.

Web Title : DHARNA WILL BE AT DISTRICT HEADQUARTERS