बरवाअडडा के जानलेवा सड़क से सावधान


बरवाअडडा : अगर आप बरवाअडडा के जानंकी काम्पलेक्स के समीप जी टी रोड से गुजर रहे है तो सावधान रहिये क्यूँकि ये सडक कभी भी पुरी तरह धंस सकती है. इस सड़क से रोजाना सैकडो भारी भरकम बडी गाडीयो का आवागमन होता है. लेकिन सड़क को दुरुस्त रखने का जिम्मा जिनके कंधे पर है उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है और बड़े हादसे होने का इन्तजार कर है.

Web Title : BEWARE OF THE FATAL ROAD BRWAADDA