धनबाद में पेड़ो की कटाई जारी ,प्रशासन मौन

कतरास - एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े बड़े विज्ञापन दे रही है . वही दूसरी तरफ धनबाद के ईस्ट कतरास में कार्य कर रही ऑरिएंटल ओटसोसिंग कंपनी नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए लगातार पेड़ो की कटाई कर रहा है. लोगो की माने तो धनबाद में कार्य कर रहे
ओटसोसिंग कंपनी प्रशासनिक सांठगांठ के बलबूते पर बिना भय के बड़े बड़े पेड़ो की कटाई कर पर्यावरण को को काफी नुकसान पंहुचाया जा रहा है. जब इस सम्बन्ध अधिकारिओ से बात की गयी तो इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ते नजर
आये

Web Title : CONTINUED HARVESTING OF TREES IN DHANBAD ADMINISTRATIVE SILENCE