कलश शोभा यात्रा से श्रीमद भागवत यज्ञ का शुभारम्भ

धनबाद : राधा गोबिंद मंदिर कमिटी के तत्वावधान में निरसा अग्रसेन भवन में सप्ताह व्यापि श्रीमद भागवत यज्ञ का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ. मंगलवार की सुबह 51 महिलाओ ने गाजे-बाजे के साथ राधा गोबिंद मंदिर से कलश यात्रा लेकर निकली.

इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में भक्तो ने कलश यात्रा के दौरान राधा गोबिंद की जयकारो के साथ भ्रमण कर रहे थे. कलश यात्रा निरसा के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए निरसा गुरुव्दारा प्रांगन स्थित कुआ से जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंची.

जहा वृन्दावन के प्रसिध्य कथावाचक सह आचार्य राकेश शास्त्री की देख रेख में श्रीमद भागवत का शुभारम्भ हुई. भागवत के शुभारम्भ से पहले भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की गई.

मंगलवार को प्रसिध्य कथावाचक आचार्य राकेश शास्त्री ने श्रीमद भागवत महातभ्य एवं प्रथम स्कंध पर प्रकास डालते हुए कहा की वृंदावन के भक्ति महारानी के दो पुत्र ज्ञान और वैराग्य की असमय वृद्धा अवस्था देख उसकी माता हमेशा दुखी रहा करती थी.

उसने अपने पुत्रो के उपचार के लिए बद्रीनाथ जाकर सनतकुमारो व्दारा भागवत कथा सुनने के बाद उनका दुःख दूर हो जाती है. उसी प्रकार इस घोर कलियुग में मनुष्यों का कल्याण श्रीमद भागवत के सुमधुर कथाओ को सुनकर हो जाती है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीलाल शर्मा,शिवकुमार दारुका,सुरेश गोयल,विश्वनाथ मित्तल,मोहनलाल अग्रवाल,निखिल गोयल सहित अन्य का अहम योगदान रहा.

Web Title : BHAGWATA KATHA YAG AT NIRSA