गौशाला पदाधिकारियों ने गौ-रक्षा हेतु लोगों से की सहयोग की अपील

धनबाद : गौशाला पदाधिकारियों ने गायों के रख-रखाव और उनके चारे की व्यवस्था के लिए आमजनों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि निरसा और गोविंदपुर से जब्त की गई 785 गायों को कतरास गौशाला और 441 को झरिया गौशाला भेज दिया गया है.

इन गायों के गोशाला में भेजे जाने से गोशाला प्रबंधन के समक्ष उनके रख रखाव और चारे की व्यवस्था करना एक समस्या बन चुकी है. दोनों गोशाला में पहले से क्षमता के अनुरूप गौ-वंश उपलब्ध हैं. इन गायों के जाने से गोशाला पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

प्रशासन या सरकार की ओर से अभी तक कोई आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया गया है. सहयोग का आश्वासन दिया गया है, लेकिन इस बरसात के मौसम में गाय को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है.

सभी गाय को बारिश से बचाने के लिए तत्काल एक अस्थायी टेंट की व्यवस्था जरूरी है. अबतक की सबसे बड़ी गौ तस्करी पकड़ाई झारखण्ड के NH-2 पे 2300 से ज्यदा गौ धन बचाया गया.

सोमवार को गौशाला पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दिया. इस मौके पर कतरास गौशाला के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, रामअवतार खेमका, मुरलीधर प्रसाद, पूर्य विधायक ओपी लाल, विजय कुमार झा, राम प्रसाद कटेसरिया, पीयूष तिवारी, कंसारी मंडल मौजूद थे.

 

प्रतिदिन हो रहा है 70 हजार रुपए खर्च

समिति के सदस्यों ने बताया कि सहयोग में अब तक मात्र 6 लाख रुपए आए हैं. जब्त मवेशियों की देखरेख चारा पानी में प्रतिदिन 70 हजार के आसपास खर्च हो रहा है.

 

शक्ति के अनुरूप दान दे

आप अपनी शक्ति के अनुरूप दान दे सकते है ताकि गौ धन को चारा मिल सके, उनकी रक्षा की जा सके.
Shri ganga goshala
A/c No. : 587320110000054
Bank :  Bank of India
Branch : Katras Bazar, Dhanbad
Acct. Type  : Current Account (CA)
IFSC Code : BKID0005873

गाय तस्करी रोकने के लिए तोपचांची में कैंप की मांग
करकेंदगोशाला और झरिया-धनबाद गोशाला के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से गाय की तस्करी रोकने के लिए तोपचांची जीटी रोड पर स्थायी पुलिस कैंप बनाने की मांग की है.

गौशाला के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी सेवा सदन में मीडिया से बात करते हुए बताया कि गाय तस्करी का भंडाफोड़ होने के बाद भी आज भी जीटी रोड पर हर दिन गायों को बंगाल ले जाया जा रहा है.

इस तस्करी को रोकने के लिए जिले को गाय अभयारण्य क्षेत्र घोषित करना जरूरी है. पुलिस कैंप होने से मवेशी लदे ट्रकों की पहले जांच की जाए.

गाय, भैंस किस उद्देश्य से ले जाए जा रहे हैं, कहां से लाए गए हैं, इसका पूरा विवरण प्राप्त करने के बाद ही ट्रक को आगे जाने दिया जाए. यह व्यवस्था प्रभावी होने से गाय की तस्करी पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि तस्करों के लिए बंगाल स्वर्ग बन गया है.

बिहार और झारखंड से गाय बंगाल के कत्ल गाह में पहुंचाए जा रहे हैं, जिसे रोक पाने में सरकार विफल रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए.

गोशाला पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष दिया सहायता का आश्वासन

भाजपाके जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा मुखिया संघ के अध्यक्ष धनेश्वर महतो अशोक मिश्रा, आरएसएस के जिला कार्यवाह उदय शर्मा सूरज महतो सोमवार को कतरास गंगा गौशाला पहुंचे. इनलोगों ने यहां जब्त कर लाए गए मवेशियों को देखा.

इस दौरान इन लोगों ने यहां के रखरखाव के व्यवस्था की भी जानकारी ली. सबों ने गौशाला समिति के सदस्यों से मिलकर सहायता करने का आश्वासन दिया. नेताओं ने कहा कि मामले को लेकर सांसद मेनका गांधी गंभीर है. इन लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिना छावनी के गौशाला में मवेशी पानी कड़ी धूप में रह रहे हैं. इन लोगों ने जिला प्रशासन से गौशाला में छावनी बनाने की मांग की.

 

गौशाला की मदद को उठने लगे हाथ
गिरिडीह केसांसद रवींद्र कुमार पांडेय समेत कई स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारी और सदस्य कतरास गंगा गौशाला पहुंचे और गौवंशों की सुधि लिया. इन लोगों ने गौशाला समिति के लोगों से मिलकर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.

बाल कल्याण ट्रस्ट श्यामडीह कतरास, संकट मोचन मंदिर समिति, बजरंग दल, माहुरी समाज, गायत्री परिवार, नारायणी सेवा सदन, सुरभि महिला समिति के अलावा अन्य संस्था के लोगों ने सहयोग किया.

दूसरी ओर भाजपा नेता सूरज महतो ने गौवंशों के रख रखाव के लिए क्षेत्र संख्या चार के महाप्रबंधक से मिलकर पत्र देकर शेड निर्माण का मांग किया है.

मारवाड़ी युवा मंच ने सहयोग कर अन्य लोगों ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए सहयोग करने की अपील की है. पांडेय के पहुंचने से पहले गौशाला समिति की बैठक हुई जिसमें विहिप के जिला मंत्री कमलेश सिंह, महेश अग्रवाल, श्यामाकांत गुप्ता, सुनील शर्मा, कन्हैया राय, मैनेजर कुंवरजी आदि उपस्थित थे.

Web Title : HAND RAISED HELP TO GAUSHALA