कुमारधुबी में 7 नवम्बर को होगा भगवती जागरण

धनबाद : कुमारधुबी नव युवक संघ संजय नगर कालीमण्डली के सदस्यों द्वारा माँ भगवती जागरण को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि माँ भगवती जागरण का यह तृतीय वर्ष का आयोजन 7 नवम्बर को संध्या किया में किया जाऐगा.

जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद ग्रामीण आरक्षी अधिक्षक हरदीप पी जनार्दन होंगे तथा शुभम् भास्कर (बोकारो) अर्चना राज शूरवीर(बोकारो), धीरज पाण्डे(गिरिहडीह), कुमारी श्वेता (धनबाद), गण्यमान सहित जनप्रतिनिधि, समाज सेवी आदि उपस्थित रहेंगे. मौके पर गोरक चौधरी, अनूप कुमार, मो. सनोवर, मो मुस्तकिम, मनोज कुमार, कुंदन यादव, रवि साव, उमेश साव, विशाल अग्रवाल, नटवरलाल, बाबू अंसारी, प्रदीप,सुनिल सिंह एवम बिजय उपस्थित थे.

Web Title : BHAGWATI JAGRAN ON 7TH NOVEMBER AT KUMARDHUBI