प्रेमी ने शादी से काटी कन्नी तो प्रेमिका घर पंहुच शादी पर अड़ी

निरसा :  निरसा थाना क्षेत्र चापापुर कोलियरी के काँटावन कॉलोनी में एक प्रेमिका के जिद के आगे स्थानीय लोगो से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों, घरवाले को इस कदर बेबस होना पड़ा की आख़िरकार उसकी शादी उसके प्रेमी से करनी पड़ गयी.

बताते हैं कि बेलकुप्पा पंचायत के ङिारका निवासी दिलीप गोस्वामी की पुत्री जया गोस्वामी का प्रेम प्रसंग दो वर्षों से चापापुर कांटावन निवासी सुबल चंद्र दां के पुत्र जीतू दां से चल रहा था. पहले तो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ जीने मरने की कसम खाई. अब छह माह से प्रेमी अपनी प्रेमिका से कन्नी काटने लगा. तब बुधवार को सुबह प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने की जिद पर अड़ गई.

सूचना पाकर निरसा पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस ने भी स्थानीय लोगों व अभिभावकों से आपसी सलाह से रास्ता निकालने की नसीहत दी.

स्थानीय लोगों व प्रेमिका के अभिभावकों ने आकर उसे समझाने का प्रयास किया. प्रेमी जीतू दां ने भी शादी करने से इंकार कर दिया. पर प्रेमिका जिद पर कायम रही.

उसने कहा शादी नहीं करने पर यंही जान दे देगी. तब सभी को उ न दोमो की शादी करने का निर्णय लेने पर विवास होना पडा और दोनों की शादी करा दी गयी

 

Web Title : BOYFRIEND GETS MARRIED FROM HOME