हाउसिंग कॉलोनी में खुलेगा डाकघर

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में जल्द ही डाकघर की सुविधा शुरू हो जायेगी. कॉलोनी में स्थित पार्क के समीप ही डाकघर खोलने की प्रकिया चल रही है. इस बाबत शुरू वरिष्ठ अधीक्षक एन सरकार ने इस बाबत स्थल का मुआयना किया.

कॉलोनी के लोगों ने खासकर वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्य डाकघर के एसएसपी को आवेदन देकर डाकघर खोलने की मांग की थी. उनका कहना था कि सिंफर, मिश्रित भवन जाने में परेशानी होती है इसलिए यहां एक डाकघर खोला जाए.

बताया कि यह जगह कॉलोनी शहर के बीचोबीच है. वहां डाकघर खुलने से सभी को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया की सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. इस माह के अंत तक डाकघर चालू कर दिया जाएगा.

Web Title : POST OFFICE OPEN IN HOUSING COLONY