ज्वेलरी पर एक्साइज डयूटी का विरोध

धनबाद : सरकार द्वारा ज्वेलरी पर एक्साइज डयूटी लगाये जाने के विरोध में राज्य भर के सर्राफा व्यवसायी दो दिन के हड़ताल पर हैं. धनबाद में भी सर्राफा व्यवसाईयो ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर हड़ताल का सर्मथन किया.

बैंक मोड़ न्यु मार्केट स्थित चेम्बर के सभागार में सर्राफा व्यवसाइयो ने बैठक कर आगे की रणनीती पर चर्चा की. सर्राफा व्यवसाय केंद्र सरकार द्वारा ज्वेलरी पर एक्साइज डयूटी लगाने तथा दो लाख रुपये से अधिक के
जेवरातों की खरीद पर पैन कार्ड व टीसीएस की बाध्यता के सख्त खिलाफ हैं.

धनबाद में भी सर्राफा व्यवसायियों ने सरकार की इस नीति का जोरदार विरोध किया हैं. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला चैंम्बर के महासचिव चेतन गोयनका, विशाल रस्तोगी, मौजूद थे.

 

Web Title : BUSINESSMANS OPPOSED ON EXCISE DUTY OF JEWELERY