क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों कि जानकारी पुलिसकर्मियों को मिली

धनबाद : थाना के सभी पुलिसकर्मी व अधिकारियों को क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, स्थायी वारंटी, दागी व चुनिंदा गण्यमान्य लोगों की जानकारी दी जा रही है.

एसपी राकेश बंसल के आदेश के आलोक में थाना स्तर पर इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

सोमवार को बैंक मोड़ थाना में पुलिस अधिकारी व कांस्टेबलों की बैठक में संबंधित जानकारी दी गयी.

इस दौरान कई निर्देश भी दिये गये. अध्यक्षता बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन ने की.

मौके पर बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

बैठक में टाइगर जवानों को डायरी में संबंधित क्षेत्र के एक्टिव क्रिमिनल्स, स्थायी वारंटी, दागी, वारंटी का नाम नोट कराया गया.

थाना के साधारण बल के सिपाही हवलदार, आर्म्स गार्ड के सिपाही हवलदारों को भी सूची दर्ज करायी गयी.

एएसआइ व जेएसआइ भी इससे अवगत हुए. पुलिसकर्मी गश्त के दौरान क्षेत्र के अपराधियों पर नजर रखेंगे, उसकी सक्रियता की जानकारी थानेदार को देंगे.

क्षेत्र के दर्जन भर गण्यमान्य लोगों का नाम-पता भी पुलिसकर्मियों के पास रहेगा.

गश्ती दल ने क्षेत्र में कहां-कहां भ्रमण किया, कहां चेकिंग अभियान चलाया, कितनी गाड़ियों की जांच की, संबंधित वाहन मालिक का नाम व फोन नंबर गश्ती दल की डायरी में दर्ज की जायेगी.

एसपी कभी भी गश्ती दल की डायरी लेकर संबंधित वाहन मालिक को फोन कर जानकारी ले सकते हैं फलां तारीख को उनकी बाइक की जांच हुई थी, पुलिसकर्मियों ने र्दुव्‍यवहार तो नहीं किया.

दोषी पाये जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Web Title : AREA POLICE HAD INFORMATION THAT THE CRIMINALS