अतिक्रमण हटाने के लिए थानेदार से मिले व्यवसायी

झरिया : झरिया कपड़ा पट्टी के व्यवसायियों ने मंगलवार को झरिया थाना प्रभारी से भेंट की. व्यवसायियों ने उन्से वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की जो दुकान के आगे चौकी लगाकर समान सजा देते है.

जिससे आवागमन बाधित हो जाती है  और सड़क में जाम लग जाता है. कपड़ा पट्टी के दुकानदारों ने थानेदार से त्वरित कारवाई करने की अपील की. थाना प्रभारी यूएन राय ने कहा कि पहले व्यवसायी खुद बैठक कर आपसी तालमेल बनाकर अतिक्रमित जगह खाली करे.

अन्यथा कानूनी कार्रवाई सबपर भारी पड़ेगी. थानेदार से मिलने वालों में विजय चौरसिया, कृश्ण बिहारी जयसवाल, सुरज प्रकाश, अमित कुमार, छेदी लाल, दुर्गा प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, प्रदीप, सुशिल जयसवाल आदि थे.

Web Title : BUSINESSMEN FROM SHANUR TO REMOVE ENCROACHMENT